JavaScript must be enabled in order for you to use the Site in standard view. However, it seems JavaScript is either disabled or not supported by your browser. To use standard view, enable JavaScript by changing your browser options.

What's New
| Last Updated:: 22 Apr 2025

सचिव का सन्देश

विद्यायामृतमष्नुते अर्थात् विद्या हमें अमृत तत्व की ओर ले जाती है, उपनिषद के इस वाक्य को आत्मसात करते हुए जुहारी देवी गर्ल्स पी० जी० कॉलेज में बालिकाओं को शिक्षित कर शक्तिशाली बनाने के अपने अभूतपूर्व प्रगति पथ पर अग्रसर है। ऐसी शिक्षा सदैव से ही समाज व राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने में आधार स्तम्भ के रूप में स्थापित रही है। हमारा महाविद्यालय निरंतर छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु प्रयासरत है। हमारा पूर्ण प्रयास है कि हमारे प्रांगण में प्रवेश लेने वाली प्रत्येक छात्रा शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् सुदृढ़ मानस तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। हम अपनी छात्राओं को पूर्णतः भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ ही उनके प्रगतिशील चरित्र निर्माण हेतु तत्पर हैं। हमारे महाविद्यालय में नवाचार, शोधपरक तथा रोजगारपरक शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से छात्राओं के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, जिसमें वे अपने सपनों की उड़ान के प्रति सजग हो सकें। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

 

श्री आशीष सिंह चौहान
सचिव, जुहारी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज