आज के तेजी से बदलते युग में शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह क्षमता निर्माण, अनुकूलनशीलता और तकनीकी भविष्य की तैयारी का माध्यम बन गई है। जुहारी देवी गर्ल्स पी० जी० कॉलेज, कानपुर में मेरा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार ढालना आवश्यक है, ताकि हमारी बेटियाँ नए अवसरों और चुनौतियों का सामना कर सकें। डिग्री के साथ उन्हें ऐसे कौशल मिलें जो उन्हें आत्मनिर्भर, रोजगार योग्य और उद्यमशील बनाएं। इसी उद्देश्य से कॉलेज में व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम. और बी.लिब. शुरू किए गए हैं, और पाठ्यक्रम में व्यावसायिक प्रशिक्षण, सॉफ्ट स्किल्स व डिजिटल टूल्स को जोड़ा गया है। यह बदलाव महाविद्यालय में पूरे समर्पण से अपनाया गया है। आइए, हम मिलकर ऐसा भविष्य बनाएं जहां हमारी बेटियाँ शिक्षित ही नहीं, बल्कि संपन्न, सशक्त और सक्षम बनें।
श्रीमती वर्षा सिंहानिया
उपाध्यक्ष, जुहारी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज